- Nora Fatehi never got any training for dance says she learned on her own: डांसिंग सेंसेशन नोरा फतेही के डांस मूव्स के दुनियाभर में दीवाने हैं। हालांकि कम ही लोगों को पता है कि नोरा ट्रेंड डांसर नहीं हैं बल्कि उन्होंने खुद प्रैक्टिस करके डांस सीखा है। - नोरा फतेही इस समय सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा पॉप्युलर सिलेब्रिटीज में से हैं। पूरी दुनिया में इस कनैडियन डांसर के लोग फैन हैं और नोरा के वीडियोज को काफी पसंद किया जाता है। अपने बेहतरीन डांस के लिए फेमस नोरा फतेही ने बॉलिवुड फिल्मों में कई बेहतरीन परफॉर्मेंस देने के अलावा बहुत से म्यूजिक वीडियोज में भी अपना जलवा दिखाया है। हालांकि नोरा का कहना है कि उन्होंने कभी डांस की ट्रेनिंग नहीं ली है। हाल में एक न्यूज पोर्टल को दिए इंटरव्यू में इस बारे में बात करते हुए नोरा ने बताया कि वह एक ट्रेंड डांसर नहीं हैं। नोरा ने कहा कि उन्होंने खुद से प्रैक्टिस करके डांस सीखा है। उन्होंने बताया कि वह काफी रिसर्च करती हैं और खुद को कभी एक डांस जॉनर, म्यूजिक, लैंग्वेज या कल्चर तक सीमित नहीं रखती हैं। नोरा ने बताया कि वह अलग-अलग तरह के डांस सीखना चाहती हैं।जब नोरा के डांस का मजाक उड़ाती थीं स्कूल की लड़कियां 
 - नोरा फतेही आज अपने अल्टीमेट डांस की वजह से बॉलिवुड में छाई रहती हैं। नोरा उन शानदार डांसर्स में से एक हैं, जिनके डांस के दीवाने दुनिया भर में हैं। 
 - नोरा फतेही ने डांस की दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाई है, लेकिन एक वक्त था जब उनका डांस देख स्कूल में लड़कियां मजाक उड़ाती थीं। 
 - उस समय नोरा को डांस बिल्कुल नहीं आता था और स्कूल में इस वजह से वह हंसी का पात्र बन जाया करती थीं। 
 - अपने डांस मूव्य से लाखों करोड़ों दिलों को धड़काने वालीं नोरा ने यह किस्सा खुद एक इंटरव्यू में सुनाया है, जो कि उनके स्कूली दिनों का है। 
 - नोरा ने अनुपमा चोपड़ा को दिए इंटरव्यू में बताया कि जब वह 10 साल की थीं तब उन्हें डांस को लेकर बुली किया जाता था। 
 - उन्होंने बताया कि जब वह स्कूल गईं तो वहां लड़कियों को डांस करते देखा, वे जमैकन, अफ्रीकन, नाइजीरियन लड़कियां थीं। 
 - वे लड़कियां शानदार डांस करतीं और उन्हें स्कूल में देखकर नोरा को ऐसा लगता था कि उन्हें भी बिल्कुल ऐसे ही डांस करना है। 
 
 - उन्होंने कहा- ये लड़कियां मुझे नीचा दिखाने की कोशिश करतीं और कहतीं- तुम डांस मत करो, बेकार करती हो, तुममें कोई रिदम नहीं है। 
 
 नोरा ने यह भी बताया कि वह खुद को एक कमरे में बंद कर लिया करती थीं और फिर आइने के सामने अलग-अलग डांस मूव्स की प्रैक्टिस करती थीं और उनकी यह प्रैक्टिस तब तक चलती रहती है जबतक कि वह उस डांस मूव को एकदम परफेक्ट तरीके से नहीं कर लेतीं।जब 8 साल की नोरा के मुंह से ऐक्टिंग की बात सुन भड़के थे पापा 
 - नोरा फतेही ऐक्टिंग का सपना लेकर इंडिया आई थीं, लेकिन वह डांसिंग वाले फील्ड में आ गईं। 
 - नोरा ने बताया कि वह बचपन से ऐक्टिंग का सपना पाल रही थीं, हालांकि उनके पापा को यह बिल्कुल पसंद नहीं था। 
 - उन्होंने कहा कि बचपन से वह अपनी फैमिली के साथ बॉलिवुड फिल्मों को देखते हुए पली-बढ़ी हैं और इसी वजह से ऐक्टिंग उनका सपना बन गया। 
 - नोरा ने अनुपमा चोपड़ा को दिए अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि एक बार बचपन में उनके मुंह से फिल्म देखते समय निकल गया कि उन्हें ऐक्टिंग करनी है। 
 - नोरा ने बताया- इसके बाद मेरे पापा ने मेरी तरफ देखा और कहा फिर कभी ये मत कहना। नोरा उस वक्त केवल 8 साल की थीं। 
 
 - नोरा के ऐसा कहते ही पापा ने कहा- फिर कभी ऐसा मत कहना, जीवन में कुछ बनना ही है तो डॉक्टर, वकील या टीचर बनो। 
 - लेकिन एक वक्त आया जब नोरा पर घर की बहुत सारी जिम्मेदारियां आईं और उन्हें अपने छोटे भाई की देखभाल करनी थी। 
 - अपने भाई को संभालने के लिए उन्होंने टेली मार्केटिंग से लेकर कस्टमर सर्विस रेप्रजेटेंटिव, वेट्रेस, बारटेंडर तक का काम किया। 
 
 नोरा ने यह भी बताया कि वह शकीरा, माधुरी दीक्षित, बेयॉन्से, रिहाना, जेनिफर लोपेज जैसे इंटरनैशनल स्टार्स से काफी प्रभावित हैं और उन्हें फॉलो करने की कोशिश करती हैं। वर्क फ्रंट की बात करें तो नोरा फतेही पिछली बार रेमो डिसूजा के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'स्ट्रीट डांसर 3डी' में दिखाई दी थीं। इस फिल्म में वरुण धवन और श्रद्धा कपूर लीड रोल में थे।जब तमन्ना भाटिया ने बचाई थी नोरा फतेही की लाज
Source: https://navbharattimes.indiatimes.com/
 
















