slumdog millionaire Danny Boyle to direct series on British rock band Sex Pistols: मशहूर फिल्म स्लमडॉग मिलेनियर बनाने वाले ब्रिटिश डायरेक्टर डैनी बॉयल अब एक टीवी सीरीज बनाने जा रहे हैं जो मशहूर रॉक बैंड सेक्स पिस्टल्स पर आधारित होगी।
सीरीज की शूटिंग मार्च से शुरू होगी और यह अमेरिकन टीवी नेटवर्क एफएक्स पर प्रसारित की जाएगी। हालांकि अभी तक किसी भी यूके के ब्रॉडकास्टर्स ने इसे प्रसारित करने की घोषणा नहीं की है लेकिन माना जा रहा है कि इसे बीबीसी पर प्रसारित किया जाएगा जो पहले भी एफएक्स की कई अमेरिकन सीरीज का प्रसारण कर चुका है।
Source: https://navbharattimes.indiatimes.com/