सैफ अली खान बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता है जिन्होंने कई सारी ब्लॉकबस्टर फिल्म दी है जिसका प्रचलन अभी तक है। अभिनेता सैफ अली खान ने 1991 में खुद से 12 साल बड़ी अभिनेत्री अमृता सिंह से शादी रचाई थी। उस समय सैफ अली खान की उम्र करीबन 20 साल थी। दोनों प्यार में इस कदर पागल थे की उम्र का कोई अंदाज़ा ही नहीं था।

हालांकि दोनों का रिश्ता सात जन्मो तक साथ नहीं रहा। दोनों ने साल 2004 में तलाक लेकर अपनी शादी को तोड़ दिया। दोनों एक दूसरे से बहुत प्यार करते थे इसके बावजूद भी सैफ अली खान और अमृता सिंह का रिश्ता लगभग 13 साल ही चला।

हर कोई जानता है कि सैफ और अमृता के बच्चे सारा और इब्राहिम के होने के बाद उनका रिश्ता खत्म हो गया था। तब से सैफ और अमृता ने गहन चुप्पी लगा दी है। हालांकि जब तक उनकी शादी चली तब तक सैफ अमृता के प्रति हमेशा वफादार रहे थे।

चलिए बताते है कि सैफ ने अमृता से माफी क्यों मांगी -:
बात 1994 की है जब ” मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी ” के प्रीमियर के बाद सैफ अली खान एक night club में गए थे। जहां पर उनके कुछ चाहने वालों से मुलाकात हुई थी। तभी सैफ अली खान की एक फीमेल फैंस ने सैफ के साथ डांस करने की इच्छा व्यक्त की। सैफ ने अपने इस फीमेल फैन के लिए डांस करने की इच्छा को स्वीकार लिया और डांस करने लगे। तभी उस मोहतरमा की बॉयफ्रेंड को गुस्सा आ गया और सैफ अली खान को दो मुक्के जड़ दिए। इस बात को अधिक ना बढ़ाते हुए सैफ अली खान ने पुलिस में रिपोर्ट भी दर्ज ना कराई।

सैफ अपनी पत्नी अमृता को धोखे में ना रखना चाहते थे। इसीलिए कैमरे के सामने अमृता सिंह से माफी मांग कर प्रमाणित कर दिया कि वह अपने साथी के प्रति कितने वफादार हैं।
