विवेक ओबेरॉय के बहनोई आदित्य अल्वा Drugs मामले में गिरफ्तार!

विवेक ओबेरॉय के बहनोई आदित्य अल्वा Drugs मामले में गिरफ्तार!

 बॉलीवुड में अपने अभिनय से नाम कमा चुके विवेक ओबेरॉय की एक्टिंग के सब दीवाने है.हाल ही कि मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बेंगलुरु की सेंट्रल क्राइम ब्रांच पुलिस ने विवेक ओबेरॉय की बहन के पति आदित्य अल्वा को नशीली दवाएं मामले में पकड़ लिया गया है.इस बारे में जानकारी सयुक्त पुलिस आयुक्त क्राइम ब्रांच संदीप पाटिल ने जानकारी देते हुए बताया कि हम लंबे समय से आदित्य अल्वा की खोजबीन कर रहे थे.हमे किसी गुप्त सूचना के तहत चेन्नई में धड़ धाबोचा था.आपको बता दे भारत के मशहूर दिवगत नेता जीवराज अल्वा जो जनता पार्टी के सुप्रीम लीडर थी.वह आदित्य अल्वा के पिता है.

सीसीबी की सूत्रों के अनुसार चेन्नई और महाबलीपुरम के बीच स्थित एक रिसॉर्ट में गिरफ्त में किया गया था.आदित्य पर आरोप है कि उसने अपने फार्म हाउस की पार्टियों में नशीली दवाएं और प्रतिबंधित उत्पादों का उपयोग किया है.इस बारे सीसीबी को कई सबूत भी हाथ लगे है.आदित्य अल्वा कई महीनों से फरार था आखिकार पुलिस ने उसे दबोच लिया है.सीसीबी ने पहली बार 15 अक्टुबर 2020 को विवेक ओबेरॉय की पत्नी प्रियंका अल्वा के घर छापा मारा था.लेकिन काफी छानबीन के बावजूद पुलिस कुछ सुराग नहीं पता कर पाई थी.सीसीबी ने मामले में पूर्व अंडरवर्ल्ड डॉन ओर सामाजिक कार्यकर्ता मुथप्पा राय के बेटे रिकी राय से पूछताछ की थी

पुलिस ने ड्रग्स मामलो कि सूची तैयार की है जिसने बॉलीवुड के कई नामी कलाकारों के नाम है.बताया जा रहा है इस सूची में 17 नाम शामिल है जिसमे आदित्य अल्वा, अभिनेता रागिनी, संजना गलरानी आदि भी कई बड़े नाम शामिल है.ड्रग्स मामले को लेकर आदित्य अल्वा का केस निशांत पाटिल लड़ रहे है.उन्होंने कई बार अग्रिम जमानत की याचिका डाली लेकिन उस निरस्त कर दिया गया है.आपको बता दे सीसीबी ने अपनी कार्यकुशलता के 2 दिन ने आदित्य अल्वा और कन्नड़ फिल्म के मशहूर निर्माता शिवप्रकाश चिप्पी को अपने गिरफ्त में ले लिया है.फिलहाल पुलिस को मुख्य आरोपी शेख फेजीज की तलाश है.कहा जा रहा है यह हवाला ऑपरेटर है.

Previous Post Next Post