बॉलीवुड के छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे तक सबको अपना दीवाना कर दिया है.उनकी आवाज उनकी ऐक्टिंग ओर फेस रिएक्शन की पूरी दुनिया दीवानी है.अपने हुनर को पहचानते हुए अपनी मेहनत लगन से पूरी दुनिया में पहचान कायम कर चुके इस अभिनेता का नाम है कपिल शर्मा.कपिल शर्मा ने अपनी जिंदगी के शुरुआती समय ने बहुत स्ट्रगल किया है.उन्होंने जिंदगी में यह मुकाम हासिल करने के लिए अथक प्रयास किए है.कपिल शर्मा को पहचान उनके कॉमेडी शो “कॉमेडी नाइट्स विद कपिल” से मिली है.यह शो पूरे भारत की टीवी स्क्रीन का सबसे पसंदीदा शो बन चुका है.

कपिल शर्मा के कॉमेडी शो में आए दिन बड़ी बड़ी सेलिब्रेटी का आना जाना लगा रहा है.शो में आने वाले गेस्ट के साथ कपिल ओर उनकी टीम पूरे जोश के साथ हसी मजाक करती है.इससे दर्शको को खूब मनोरंजन मिलता है.कपिल शर्मा के जल्द ही एक शो में बॉलीवुड के नामी कलाकार आने वाले है.उनमें अजय देवगन, अभिषेक बच्चन, सोनम शाह और निकिता दत्ता नजर आने वाले है.

बॉलीवुड के इन कलाकारों की जल्द ही न्यू फिल्म द बिग बुल रिलीज होने वाली है उसके प्रोमोशन के लिए इस शो में गेस्ट के रूप में आए है.इस शो की शूटिंग पूरी हो चुकी है.पूरे शूटिंग ने कलाकार ने कपिल शर्मा और उनकी टीम के साथ खूब एन्जॉय किया.मस्ती भरी शूटिंग के दौरान अजय देवगन ने एक ऐसा सवाल किया कि कपिल शर्मा चुप हो गए.अजय देवगन ने कपिल शर्मा से का कि तुम शो में आने वाली हर अभिनेत्री से फ्लर्ट करते हो.

इस पर तुम्हारी पत्नी क्या राय रखती है.अपने फेस एक्सप्रेशन के बाद कपिल शर्मा ने चुटकी लेते हुए कहा कि आप चाहते है कि टॉपिक चेंज किया जाए.उनके इस जवाब को सुनकर सभी लोग ठहाके मारकर हसने लग जाते है.कपिल शर्मा अपने कॉमेडी भरे अंदाज में अभिषेक बच्चन से पूछा कि आप लॉकडाउन के टाइम जिम को मिस किया या घर के काम किए थे.आपको बता दे अभिषेक बच्चन को कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद अजय देवगन ने उनको कॉल करके उनके बारे में पूछा था.अजय देवगन एक बात अभिषेक बच्चन से मिलने उनके घर पर भी गए थे ।
