Gandi Baat एक्ट्रेस Anveshi Jain बोलीं ‘अपने शरीर को कोसती थी मैं’

Gandi Baat एक्ट्रेस Anveshi Jain बोलीं ‘अपने शरीर को कोसती थी मैं’

 

ओटीटी प्लेटेफॉर्म आल्ट बालाजी चर्चा में है। वजह भले ही त्रिपल एक्स सीरीज हो, लेकिन कई और वेब सीरीज भी यहां चर्चित रही हैं और इन्ही की वजह से कुछ कलाकारों को भी सेलेब्रिटी होने का दर्जा हासिल हुआ है। इन्ही में से एक हैं Anveshi Jain। अन्वेषी जैन ने Gandi baat जैसी कुछ ही वेब सीरीज में काम किया है और अच्छी-खासी फैन फॉलोइंग इन्होंने हासिल कर ली है। हाल ही में अन्वेषी जैन के इंस्टाग्राम पर उन्हें फॉलोअर्स की संख्या 25 लाख को पार कर गई है। इस मौके पर उन्होंने जो लिखा वो वाकई चौंकाने वाला है।

Anveshi Jain ने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट पर लिखा है ’25 लाख ! हां, मेरी शरीर एक खास अंदाज रखता है तो मैंने इसका सर्वोत्तम उपयोग सोशल मीडिया पर किया। मेरा हमेशा मानना है कि हमेशा अपनी एसेट्स का फायदा उठाओ। मैंने भी हमेशा अपने शरीर को कोसा जब कॉलेज में मेरा मजाक उड़ाया जाता था। पूरे चार साल तक मैंने यह सहा है। अगर मैं मेरे शरीर को कोसा करती थी तो यह मेरा अपने प्रति प्यार नहीं था और इसमें स्वीकार्यता भी नहीं थी। 25 लाख फॉलोअर्स का होना एक तरह से सच्चा जुड़ाव है। मैं ये नहीं कहूंगी कि ऐसे फॉलोअर्स के लिए आपको हमेशा हॉट दिखना होगा या बोल्ड सीन करते रहना होंगे। आपको सिर्फ आप होना होगा।’

बता दें कि लॉकडाउन में Anveshi jain ने काफी कुछ नया भी किया है। एक्ट्रेस ने अपनी मोबाइल एप भी लॉन्च की है जिसका नाम उन्होंने ‘The Anveshi Jain App’ रखा है। इस एप को काफी मजेदार माना जा रहा है और फैन्स के लिए एक्ट्रेस भी यहां काफी एक्टिव रहती हैं।
Previous Post Next Post