अपनी खूबसूरत व हाॅट तस्वीरों से सोशल मीडिया पर हमेशा सुर्खियों में रहने वाली गंदी बात 2 (Gandi baat 2) फेम अभिनेत्री अन्वेषी जैन (Anveshi Jain) अपने फैंस के लिए लाॅकडाउन में गजल गुनगुना रही हैं। जगजीत सिंह की गजल तुम इतना क्यों मुस्कुरा रहे हो गाकर अपने फैंस को एक बार फिर से अपना मुरीद बना लिया है।
बता दें कि कोरोना वायरस (Coronavirus) के दुनिया भर में जारी कहर के बीच भारत में अभी लाॅकडाउन जारी है। इस दौरान बाॅलीवुड व टीवी स्टार अपने अपने अनुसार इस खाली समय को इंज्वाॅय कर रहे हैं। अभिनेत्री अन्वेषी जैन (Anveshi Jain) गजल गुनगुनाकर ही लाॅकडाउन में खालीपन को दूर कर रही हैं। एक छोटे से शहर से आई मुंबई आई अन्वेषी जैन ऑल्ट बालाजी (ALTBalaji) की वेब सीरीज गंदी बात 2 से रातोंरात स्टार बन गई। कहा जाता है कि 2019 में सबसे अधिक गूगल करने वाली अभिनेत्रियों की लिस्ट में ये टाॅप पर रहीं थीं। अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी कुंद्रा (Shilpa Shetty Kundra)द्वारा होस्ट की गई एक वेब-सीरीज में अभिनय करने के बाद अन्वेषी और भी पाॅपुलर हो गईं।
वेब सीरीज गंदी बात 2 के बाद अन्वेशी ऑल्ट बालाजी की एक सीरीज बॉस – बाप ऑफ स्पेशल सर्विसेज में भी नजर आईं थीं। गंदी बात 2 फेम और तेलुगू फिल्म कमिटमेंट (Commitment) में एक सेक्सोलॉजिस्ट की भूमिका निभाने वाली अभिनेत्री अन्वेषी जैन का कहना है कि जो महिलाएं खुल कर अपनी यौन इच्छा की बात करती हैं, समाज उन्हें सेक्स के लिए उपलब्ध मानने लगता है और यही हमारे समाज की सबसे बड़ी कमजोरी है। अपनी अपकमिंग फिल्म के बारे में अन्वेषी का कहना है कि इस फिल्म में मैं डॉ. रेखा गुप्ता का किरदार निभा रही हूं, जो एक सेक्सोलॉजिस्ट है। वह अपने जिम में एक युवा ट्रेनर से मिलती है, जो उनसे प्यार करने लगता है। कहानी उसके चारों ओर घूमती है कि वह कैसे उसे प्रतिक्रिया देता है।
