
बॉलीवुड एक्ट्रेस जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) अभी महज 23 साल की हैं और बॉलीवुड में आए भी उन्हें ज्यादा समय नहीं बिता है. लेकिन इस उम्र ही जान्हवी कपूर ने अब ऐसा काम किया है. जिसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे. दरअसल जिस मुंबई शहर में लोगों का सपना होता है घर खरीदने का वहां जान्हवी ने करोड़ों की प्रॉपर्टी खरीदी है. जिसकी कीमत अब लोगों के होश उड़ा रही है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जान्हवी कपूर ने 39 करोड़ का घर खरीदा है. उन्होंने ये घर जुहू इलाके में खरीदा हैं. जो बिल्डिंग के 3 फ्लोर पर फैला हुआ है. रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि इस घर के लिए जान्हवी ने 78 लाख रुपए की स्टाम्प ड्यूटी भी चुकाई है.
वर्कफ्रंट की बात करें तो जान्हवी कपूर आने वाले दिनों में दोस्ताना 2 और रूही अफ्जा जैसी फिल्मों में नजर आने जा रही हैं.
