
बॉलीवुड अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर अपने नवीनतम मंत्र को प्रशंसकों के साथ शेयर किया. उनका मानना है कि स्ट्रांग इज द न्यू सेक्सी. रकुल ने इंस्टाग्राम पर जिम से एक नया वर्कआउट वीडियो पोस्ट किया है. वीडियो में वह डंबेल की मदद से स्क्वैट्स करती नजर आ रही हैं.
रकुल ने वीडियो को शेयर कर उन्होंने कैप्शन देते हुए लिखा, "जीवन एक उतार-चढ़ाव है, और इसे स्क्वैट्स कहते हैं." रकुल का यह विडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा हैं. अब तक इस वीडियो को 2 लाख से भी ज्यादा लोगों ने पसंद किया हैं. वहीं उनके कई सारे फैंस कमेंट्स कर उनकी टोंड बॉडी फिगर की तारीफ़ कर रहे है.
रकुल अमिताभ बच्चन और अजय देवगन के साथ थ्रिलर ड्रामा फिल्म 'मेडे' में अभिनय करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. फिल्म अजय देवगन द्वारा निर्देशित और निर्मित है. ये अजय देवगन के साथ उनकी दूसरी फिल्म है.
वह हैदराबाद में दिसंबर के मध्य में 'मेडे' की शूटिंग शुरू करेंगी.