Photo: अमिताभ ने शेयर की अनदेखी तस्वीर, जब अभिषेक ने साइन किया था पहला ऑटोग्राफ

Photo: अमिताभ ने शेयर की अनदेखी तस्वीर, जब अभिषेक ने साइन किया था पहला ऑटोग्राफ

 

Amitabh Bachchan shares throwback photo when Abhishek Bachchan signed his first autograph: अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहते हैं और काफी पुरानी, अनदेखी तस्वीरें शेयर करते रहते हैं। हाल में अमिताभ ने अभिषेक बच्चन की एक ऐसी ही अनदेखी तस्वीर शेयर की है।

 
abhishek
बॉलिवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन जितना फिल्मों में ऐक्टिव रहते हैं उतना ही सोशल मीडिया पर भी। अमिताभ सोशल मीडिया पर अपने विचारों के साथ ही बहुत सारे पुराने फोटो और वीडियो भी शेयर करते रहते हैं जिन्हें फैन्स काफी पसंद करते हैं। अब अमिताभ ने अपने बेटे अभिषेक की एक काफी पुरानी तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में अभिषेक बच्चन काफी छोटे दिख रहे हैं।

    अमिताभ बच्चन की शेयर की यह तस्वीर तत्कालीन सोवियत संघ के ताशकंद शहर की है। अमिताभ ने अपनी पोस्ट में बताया है कि तब अभिषेक बच्चन ने अपना पहला ऑटोग्राफ साइन किया था। बता दें कि सोवियत संघ में भारतीय फिल्मों और बॉलिवुड कलाकारों की लंबी फैन-फॉलोइंग रही है और अमिताभ बच्चन भी वहां काफी पॉप्युलर रहे हैं। देखें, अमिताभ की शेयर की तस्वीर:

    बता दें कि भले ही अभिषेक बच्चन ने बॉलिवुड में लंबा स्ट्रगल किया हो लेकिन अब उनकी फिल्मों और ऐक्टिंग को काफी सराहना मिल रही है। अपने करियर में अभिषेक ने 'युवा', 'गुरु', 'धूम', 'सरकार', 'मनमर्जियां' जैसी फिल्मों में काम किया है जिनमें उनके अभिनय को काफी सराहना मिली है। हाल में अभिषेक फिल्म 'लूडो' में दिखाई दिए थे जिसे काफी पसंद किया गया है। अब अभिषेक फिल्म 'बॉब बिस्वास' में लीड रोल में दिखाई देंगे।
    पहचान कौन? Bob Biswas के लिए अभिषेक बच्‍चन ने बदला रूप, फर्स्‍ट लुक ने किया हैरान
    • कोलकाता में थ्रिलर फिल्म 'बॉब बिस्वास’ की शूटिंग 9 दिसंबर तक जारी रहेगी। इसमें थ्र‍िल तो होगा ही साथ ही ऐक्‍शन का भी तड़का लगेगा। अभ‍िषेक बच्‍चन के साथ ही चित्रांगदा सिंह भी इस फिल्‍म की शूटिंग के लिए कोलकाता पहुंच गई हैं।

    Previous Post Next Post