घरवालों ने उड़ाया विकास गुप्ता की खराब तबीयत का मजाक, बिग बॉस ने सुनाया ये फरमान तो खूब रोए

घरवालों ने उड़ाया विकास गुप्ता की खराब तबीयत का मजाक, बिग बॉस ने सुनाया ये फरमान तो खूब रोए

 

Arshi and Rakhi cry as Vikas Gupta leaves Bigg Boss 14: विकास गुप्ता ज्यादा बिगड़ती तबीयत के कारण रोने लगते हैं, लेकिन घरवाले पीठ पीछे उनकी बीमारी का मजाक उड़ाते हैं। पर जब बिग बॉस घोषणा करते हैं कि विकास का सामान पैक कर दिया जाए तो रोने लगते हैं।

 
vikas gupta bigg boss 14
यह खबर तो कई दिनों से आ रही है कि विकास गुप्ता बिग बॉस के घर से बेघर हो गए हैं। उनकी तबीयत खराब थी और इसलिए उन्हें घर से बाहर भेजा गया है। लेकिन ऐसा लगता है कि 'बिग बॉस 14' में घरवालों ने विकास गुप्ता की बिगड़ती सेहत को गंभीरता से नहीं लिया और इसलिए वो उनका मजाक भी उड़ाने लगे।

    मेकर्स ने 'बिग बॉस 14' के आने वाले एपिसोड का प्रोमो रिलीज किया है, जिसमें विकास गुप्ता घर के एक कोने में बैठे ज़ोर-ज़ोर से रो रहे हैं। राखी सावंत और अली गोनी उन्हें चुप कराने की कोशिश कर रहे हैं। विकास उनसे कह रहे हैं कि उन्हें बहुत ज्यादा तेज दर्द हो रहा है। लेकिन अली गोनी से लेकर अर्शी और राखी समेत सभी लोग उनकी खराब तबीयत का मजाक उड़ाने लगते हैं।


    वो सीरियस तब होते हैं जब बिग बॉस अनाउंस करते हैं कि सभी घरवाले मिलकर विकास गुप्ता का सामान पैक करके स्टोर रूम में रख देते हैं। बिग बॉस के घर से विकास के जाने की बाद सुनकर सबको गहरा झटका लगता है। अर्शी और राखी रोने लगती हैं।

    अर्शी रोते हुए कहती हैं कि उन्हें नहीं पता था कि विकास इतना ज्यादा बीमार है। बता दें कि विकास पहले भी कई बार घर में कह चुके थे कि उनकी तबीयत ठीक नहीं है। लेकिन जब स्थिति ज्यादा बिगड़ी तो बिग बॉस को तुरंत ही ऐक्शन लेना पड़ा।
    Previous Post Next Post