Sushant Singh- गम भुलाकर पार्टी करती दिखीं Rhea Chakraborty,फोटोज देख लोगों ने किया ट्रोल

Sushant Singh- गम भुलाकर पार्टी करती दिखीं Rhea Chakraborty,फोटोज देख लोगों ने किया ट्रोल

 सुशांत सिंह की अचानक मौत से पूरे बॉलीवुड में सन्नाटा छा गया था.उनके चाहने वाले समझ नहीं पा रहे थे क्या हुए ये.सुशांत सिंह राजपूत की मौत की पूछताछ के लिए सुर्ख़ियों मे उनकी गर्ल फ्रेंड रिया चक्रवर्ती रही थी.दोनो के बीच लंबे अरसे से लीव इन रिलेशनशिप रह रहे थे.आपको बता दे सुशांत सिंह राजपूत के पिता ने रिया चक्रवर्ती पर कई गंभीर आरोप लगाए है.रिया चक्रवर्ती को जेल में भी कई बार समय बिताना पड़ा था.

हाल ही में कुछ समय पहले ही रिया चक्रवर्ती को जेल से बेल पर रिहा किया गया था.रिया को सुशांत सिंह राजपूत की मौत का जिम्मेदार मान लिया गया है.लेकिन पुलिस इस बारे में कोई सबूत नहीं जुटा पाई है.आपको बता दे इसके बाद रिया चक्रवर्ती को अनेक मुश्किलों का सामना करना पड़ा था.उनके घर पर आस पास के लोगो का दवाब बन रहा था.कुछ समय पहले ही वो न्यू घर की तलाश में दिखी थी.एक बार फिर किसी कारणवश रिया चक्रवर्ती सुर्खियों में आ गई है.

 

यूजर उन्हे ट्रॉल कर रहे है.चलिए आपको बताते है क्यों.रिया चक्रवर्ती अपने दोस्त विजे अनुषा दंडेवकर की जन्म दिवस समारोह में शामिल हुई थी.रिया चक्रवर्ती अपने आपको हमेशा कैमरे से बचाती नजर आती है लेकिन इस बार वो चूक गई.इस बर्थडे पार्टी पर उनके दोस्त राजीव लक्ष्मण और उनकी पत्नी सुजैन लक्ष्मण से मिली.बर्थडे पार्टी के दौरान ऐसा कुछ हुआ जो रिया चक्रवर्ती को फिर यूजर का ट्रॉल होना पड़ा.

 

दरसअल राजीव लक्ष्मण ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर रिया चक्रवर्ती के साथ पार्टी एंजॉय करते हुए फोटो शेयर किए.जिसमे उन्होंने कैप्शन में लिखा मेरी दोस्त.लेकिन कुछ समत बाद उन्होंने वह सारे फोटो डिलीट कर दिए.क्योंकि यूजर ने रिया चक्रवर्ती को ट्रॉल करना जारी कर दिया और उन पर कमेंट करने लग गए.

राजीव लक्ष्मण ने इसके बाद सफाई दी कि उनकी एक ग़ैर जिमेदराना पोस्ट की वजह से रिया के लिए मुसीबतें खड़ी हो गई.रिया मेरी पुरानी दोस्त है.मै बस उसे हर हाल में खुश देखना चाहता हूं.”जब तक काफी देर हो चुकी थी क्योंकि यह फोटो वायरल ही चुकी थी.यह बर्थडे पार्टी के फोटो बाद कहा जा रहा है कि रिया अब सुशांत सिंह राजपूत के दुनिया से अलविदा कहने के गम से बाहर निकलने की कोशिश कर रही है ।

Previous Post Next Post