
बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन (Varun Dhawan) अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड नताशा दलाल (Natasha Dalal) के साथ शादी के बंधन में बंध गए. दोनों ने हिंदू परंपराओं के अनुसार सात फेरे लिए. दोनों अब पति-पत्नी बन चुके हैं. वरुण और नताशा की शादी की रस्में अलीबाग स्थित 'द मेंशन हाउस' में संपन्न हुई. शादी के तुरंत बाद ही दूल्हा-दुल्हन की खूबसूरत तस्वीर सामने आई है. जिसे खुद वरुण धवन ने पोस्ट किया है. वरुण और ने परिवारवालों और करीबियों की मौजदूगी में सात फेरे लिए.
इससे पहले शनिवार को संगीत और हल्दी सेरेमनी हुई थी. जिसकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी. आपको बता दें कि वरुण धवन और नताशा दलाल स्कूल के वक्त से दोस्त हैं.
वरुण और नताशा की खूबसूरत तस्वीर:
रिपोर्ट्स की मानें तो 26 जनवरी को दोनों की रिसेप्शन पार्टी होगी, जिसमें बॉलीवुड के कई हस्तियों के शामिल होने की उम्मीद है. खबरें यह भी हैं कि ग्रैंड वेडिंग समारोह के बाद यह कपल हनीमून के लिए तुर्की जाने की तैयारिया कर रहे हैं.