Varun Dhawan Weds Natasha Dalal: बॉलीवुड सितारों ने वरुण और नताशा पर लुटाया प्यार, किए ऐसे कमेंट्स

Varun Dhawan Weds Natasha Dalal: बॉलीवुड सितारों ने वरुण और नताशा पर लुटाया प्यार, किए ऐसे कमेंट्स

 Varun Dhawan Weds Natasha Dalal: बॉलीवुड सितारों ने वरुण और नताशा पर लुटाया प्यार, किए ऐसे कमेंट्स

बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन (Varun Dhawan) ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड नताशा दलाल (Natasha Dalal) से रविवार शादी रचा ली. दोनों की शादी की पहली तस्वीरें सामने आ चुकी है. वरुण और नताशा ने अलीबाग के दम मेन्शन हाउस में शादी रचाई. शादी के बाद वरुण धवन नताशा मीडिया के सामने भी पोज देते दिखाई दिए. इस दौरान दोनों की खुशी देखते बन रही थी. वरुण और नताशा दोनों ही सिल्वर आउटफिट में नजर आए. इसके साथ साथ वरुण ने अपने इंस्टाग्राम पर भी नताशा के संग शादी की तस्वीर शेयर की. हाथों में हाथ डाले शादी के मंडप के फेरे लेते वरुण नताशा बेहद ही खूबसूरत दिखाई दे रहे थे.

वरुण ने इंस्टाग्राम पर अपनी शादी की तस्वीरें शेयर की इन तस्वीरों में डेविड धवन और लाली धवन भी नजर आ रही हैं. इस फोटो को शेयर करने के साथ वरुण ने लिखा जीवन भर का प्यार आधिकारिक हो गया जिसके बाद वरुण की यह तस्वीर जमकर वायरल हो रही है. फैंस तो उन्हें ढेर सारी बधाइयां दे ही रहे हैं, साथ ही साथ अब बॉलीवुड सितारे भी वरुणा नताशा की तस्वीर पर प्यार लुटाते दिखाई दिए. दीपिका पादुकोण, शाहिद कपूर, वाणी कपूर, श्रद्धा कपूर, सोनल चौहान, अपारशक्ति खुराना, सानिया मिर्जा, टाइगर श्रॉफ, नेहा धूपिया, एमी जैक्सन ,शशांक खेतान, फातिमा सना शेख और करण जौहर जैसे तमाम सितारे वरुण की फोटो पर कमेंट करते दिखाई दिए. सभी एक सुर में इस नए जोड़े को भविष्य की शुभकामनाएं दी.

वरुण और नताशा को सितारों ने दी बधाई (Photo: Instagram)
वरुण और नताशा को सितारों ने दी बधाई (Photo: Instagram)
वरुण और नताशा को सितारों ने दी बधाई (Photo: Instagram)
वरुण और नताशा को सितारों ने दी बधाई (Photo: Instagram)

आपको बता दें वरुण और नताशा की शादी में करण जौहर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा कुणाल कोहली जैसे कई सेलेब्स भी शामिल हुए थे. कुछ दिन पहले जैसी ही वरुण और नताशा की शादी की बात सामने आई तो मीडिया में इसे लेकर हल्ला मच गया. हालांकि परिवार की तरफ से कोई भी आधिकारिक बयान सामने नहीं आया था. दरअसल वरुण और नताशा पिछले साल ही शादी के बंधन में बंधन जाना चाहते थे लेकिन कोरोना वायरस के चलते उनकी शादी पीछे टल गई. लेकिन अब दोनों ने अलीबाग के शानदार होटल में परिवार वालों के बीच शादी रचाई. बताया जा रहा है कि वरुण नताशा जल्दी ही मुंबई में अपने दोस्तों के लिए एक शानदार रिसेप्शन पार्टी रखने वाले हैं.

Previous Post Next Post