बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. ऐसा कहा जा रहा है कि वह काफी समय से डिप्रेशन से जूझ रहे थे. इस वजह से उन्होंने इतना बड़ा कदम उठाया. सुशांत सिंह राजपूत ने महेंद्र सिंह धोनी की बायोपिक एमएस धोनीः द अनटोल्ड स्टोरी में उनका किरदार निभाया था. वह धोनी के काफी करीब थे. बायोपिक की शूटिंग शुरू करने से पहले उन्होंने तीन बार धोनी से मुलाकात की थी और काफी समय बिताया था.

नीरज पांडे ने बताया कि उन्होंने धोनी के अलावा उनके दो करीबी दोस्त मिहिर दिवाकर और अरुण पांडे को फोन किया था. सभी इस खबर से उदास थे. नीरज पांडे ने बताया कि जैसे ही उन्होंने इस बारे में धोनी को जानकारी दी, वह हैरान रह गए और एक तरह से वह बिखर गए थे. धोनी सुशांत से काफी प्रभावित थे. धोनी ने कई बार सुशांत की एक्टिंग की तारीफ भी की थी. सुशांत सिंह राजपूत को भी क्रिकेट से बहुत लगाव था. उन्होंने नेशनल लेवल तक क्रिकेट भी खेला था.