आज के इस सुंदर लेख में हम आप लोगों को भारत के चुनिंदा पांच ऐतिहासिक पर्यटन स्थल के बारे में आपको बताएंगे.

जो हमारे भारत की शान है. यह ऐतिहासिक पर्यटन स्थल अपनी सुंदरता और प्राचीन काल की कला को दर्शाते हैं. देश-विदेश पर्यटक ऐतिहासिक स्थानों पर घूमने और रिसर्च करने आते हैं.

बात करते हैं सबसे पहले इंडिया गेट की. इंडिया गेट एक विशाल युद्ध स्मारक है. इंडिया गेट काफी बड़ी जगह में बना हुआ है. की विशालता देखने लायक है. लोग दूर विदेश से इसे देखनेआते हैं. यह दिल्ली की औपचारिक धुरी के पूर्वी छोर पर राजपथ पर स्थित है.इसे किंग्सवे भी कहां जाता है. आपको इसके इतिहास के बारे में बताते हैं. यह 70, 000 सैनिकों के स्मारक के रूप में खड़ा है. कहां जाता है कि 1914 और 1921 के बीच में प्रथम विश्व युद्ध फ्रांस, फ़्लैंडर्स, मेसोपोटामिया, फारस, पूर्वी अफ्रीका, गेलीपोली और निकट सुदूर पूर्व. कई मारे गए थे. इंडिया गेट की सबसे खूबसूरती की बात यह है. कि इस पर13, 300 सैनिकों के नाम अंकित है. इंडिया गेट की एक खास बात यह भी है. एक ज्योति 24 घंटे जल्दी रहती है. जो शहीद हुए सैनिकों की याद में अमर ज्योति कहलाती है. इंडिया गेट पर जिन सिपाहियों की तैनाती है. वे एक ही स्थिति में खड़े रहते हैं. इंडिया गेट के आसपास, खूबसूरत पार्क में जहां लोग पिकनिक मनाने भी आते हैं.

अब बात करते हैं भारत के सबसे सुंदर अद्भुत कला से निर्माणित ऐतिहासिक स्थल. ताजमहल की. ताजमहल का निर्माण. कई बरस पहले मुगल बादशाह शाहजहां ने करवाया था कहां जाता है, बादशाह शाहजहां ने. अपनी बेगम मुमताज महल की याद में बनाया था. इसलिए इसे प्रेम का स्मारक भी कहा जाता है, इसकी सुंदरता और विशालता देखने लायक है. ताजमहल भारत के आगरा शहर में यमुना नदी के दक्षिणी किनारे पर संगमरमर से बना एक सुंदर मकबरा है. यह बहुत पारंपरिक चीजों को दर्शाता है. दुनिया भर से लोग ताजमहल के दर्शन को आते हैं. ताजमहल की एक खासियत यह भी है. यह सात अजूबों में भी आता है.

अब बारी आती है. अंबर पैलेस की. अंबर किला और आमेर का किला भारत के स्थान में स्थित किला है, आमेर जो की राजस्थान की राजधानी जयपुर से 11 किलोमीटर की दूरी पर स्थित 4 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र वाला एक शहर है. कहां जाता है कि आमेर और अंबर किले का शहर मूल रूप से मीनाओ द्वारा बनाया गया था. फिर बाद में मानसिंह का शासन था इस ऐतिहासिक स्थल के बारे में कहा जाता है. यह कछवा. राजपूत राजा सवाई मान सिंह द्वारा सोलवीं शताब्दी में बनाया गया था. यह एक अद्भुत ऐतिहासिक किला है.

अब बताते है एक और ऐतिहासिक ईमारत हवा महल की. हवा महल भारत की राजधानी दिल्ली से लगभग 300 किलोमीटर भारत के जयपुर मे एक महल है यह लाल और ग़ुलाबी बलुआ पत्थर से निर्मित है. यह महल सिटी पैलेस जयपुर के किनारे स्थित है. और यह ज़ेनाना, यह महिलाओ के कक्षों तक फैला हुआ है. आपको बताते है की महाराजा सवाई जय सिंह के पोते महाराजा सवाई प्रताप सिंह जो जयपुर के संस्थापक थे. इसकी संरचना 1799 मे की थीं.

और बारी आती है भारत के एक और ऐतिहासिक स्थल लाल किला की. इसका निर्माण भी मुगल बादशाहों द्वारा हुआ था. और यह मुगल सम्राटों के मुख्य निवास के रूप में कार्य करता था. सम्राट शाहजहां ने 12 मई 1638 को लाल किले का निर्माण शुरू किया था. तब उन्होंने अपनी राजधानी आगरा से दिल्ली स्थानांतरित करने का फैसला लिया. लाल किला अपने नाम की तरह लाल पत्थर और सफेद पत्थर से बना हुआ है. इसका डिजाइन वास्तुकार उस्ताद अहमद लाहौरी को दिया जाता है. जिन्होंने ताजमहल का निर्माण भी किया था. इसका निर्माण मई 1639 8 अप्रैल 1648 के बीच किया था. फिर 15 अगस्त 1947 को हमारे भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू, लाहौरी गेट के ऊपर भारतीय राष्ट्रीय ध्वज फहराया था. और फिर हर साल भारत के स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री किले के गेट पर भारतीय तिरंगा झंडा फहराते है ।