Bigg Boss 14, 13 Jan 2021 Preview, Rakhi proposes Abhinav: राखी सावंत, अभिनव शुक्ला के नाम का सिंदूर अपनी मांग में लगाती हैं और फिर पानी की टंकी पर चढ़कर चिल्लाते हुए उन्हें प्रपोज कर देती हैं। अभिनव की बीवी रुबीना यह सब देखती रह जाती हैं।

अभिनव राखी से दूर-दूर भागते हैं, लेकिन राखी उनका पीछा नहीं छोड़तीं। वह रुबीना के पास चले जाते हैं और राखी वहां भी पहुंच जाती हैं। वह अभिनव से बोलती हैं, 'एक चुटकी सिंदूर की कीमत तुम क्या जानो अभिनव बाबू।' अभिनव तपाक से बोलते हैं-डेढ़ रुपया।' यह नजारा देख रुबीना भी हैरत में पड़ जाती हैं। वैसे बता दें कि यह सब एक टास्क का हिस्सा है जोकि बिग बॉस ने घरवालों को दिया है। यह टास्क नए कैप्टन के चुनाव के लिए करवाया जा रहा है।
