Sonali Phogat gets trolled on proposing Aly Goni, Kamya Punjabi reacts: बिग बॉस 14 में सोनाली फोगाट ने अली गोनी से अपने इश्क का इज़हार किया जिस पर उन्हें ट्रोल किया जा रहा है। काम्या पंजाबी ने इसे सोनाली का गेम प्लान बताया और यह लिखा:

काम्या पंजाबी ने ट्वीट किया, 'ये सारे सोनाली फोगाट का मजाक उड़ा रहे हैं या सोनाली गेम खेल रही है प्यार और फीलिंग्स का नाटक करके? नॉमिनेटेड है तो स्ट्रैटिजी तो बनानी पड़ेगी ना।'
बता दें कि हाल ही ट्विटर पर 'द खबरी' ने 'बिग बॉस 14' का एक वीडियो क्लिप शेयर किया था, जिसमें सोनाली फोगाट, अली से अपनी फीलिंग्स का इज़हार करती नजर आ रही थीं। देखते ही देखते यह वीडियो सोशल मीडिया पर छा गया था। लेकिन लोगों ने सोनाली के इस कदम पर उनका मजाक उड़ाना शुरू कर दिया।
यहां देखें ट्वीट्स:
सोनाली द्वारा अली को प्रपोज किए जाने पर यह बोलीं जैस्मिन
वहीं हाल ही नवभारत टाइम्स ऑनलाइन के साथ खास बातचीत में जब अली गोनी की गर्लफ्रेंड और दोस्त जैस्मिन से सोनाली के प्रपोजल के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'अली की आंखें हैं ही ऐसी है कि जो भी देखता है उनमें खो जाता है। मुझे लगता है कि यह बहुत ही क्यूट है कि उन्होंने अली को प्रपोज किया। जो सोनाली जी ने फील किया वह एक्सप्रेस किया। उस घर में नफरत तो सब फैलाते फिरते हैं। लेकिन उनके मन में अली के लिए प्यार है तो उसे जाहिर भी किया। ऐसी चीजें शेयर करने से बढ़ती हैं। इसमें कुछ गलत या गंदा नहीं कह सकते। प्यार तो किसी को भी किसी से भी हो सकता है। इसमें कुछ गलत नहीं है।'
उन्होंने आगे कहा था, 'हम सोनाली जी को मां की तरह ट्रीट करते थे, तो फिर मुझे जलन क्यों होगी? 100 लोग हमें पसंद करते हैं पर मुझे तो पता है कि अली के दिल में कौन है।'
