निया शर्मा की ब्लैक आउटफिट वाली इन तस्वीरो को देख, इंस्टाग्राम पर उड़े फैन्स के होश

निया शर्मा की ब्लैक आउटफिट वाली इन तस्वीरो को देख, इंस्टाग्राम पर उड़े फैन्स के होश

 

Nia Sharma posted a car selfie in stunning black dress: निया शर्मा एक बार फिर अपने चाहने वालों को घायल करने के मूड में नजर आ रही हैं। उन्होंने अपनी कार वाली हॉट सेल्फी शेयर की है।

 
nia sharma posted her glamorous selfie in stunning black dress
निया शर्मा की ब्लैक आउटफिट वाली इन तस्वीरो को देख, इंस्टाग्राम पर उड़े फैन्स के होश
    निया शर्मा ने इंस्टाग्राम पर एक बार फिर से सनसनी मचा दी है। निया ने अपनी नई तस्वीर शेयर की है, जिसमें बेहद बोल्ड नजर आ रही हैं वह। फैन्स लगातार उनकी इन हॉट तस्वीरों पर प्यार बरसा रहे हैं और जमकर कॉमेंट कर रहे हैं।

    काफी हॉट और बोल्ड नजर आ रही हैं निया

    ये तस्वीरें बता रही हैं कि आखिर एशिया की टॉप 50 सेक्सी महिलाओं की लिस्ट में निया क्यों इतनी ऊपर रही हैं। इन तस्वीरों में स्टनिंग ब्लैक ड्रेस में काफी हॉट और बोल्ड नजर आ रही हैं निया शर्मा।

    इन तस्वीरों पर फैन्स जमकर प्यार बरसा रहे हैं

    निया इंस्टाग्राम पर फैन्स की काफी चहेती हैं और वह सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी बोल्ड तस्वीरें शेयर किया करती हैं। निया की इन तस्वीरों पर फैन्स जमकर प्यार बरसा रहे हैं।

    अपने फैन्स की फेवरेट हैं निया शर्मा

    एशिया की टॉप 50 सेक्सी महिलाओं की लिस्ट में दूसरे स्थान पर

    -50-

    निया शर्मा का असली नाम नेहा शर्मा है। ब्रिटिश अखबार ईस्टर्न आई ने 2017 में निया शर्मा को एशिया की टॉप 50 सेक्सी महिलाओं की लिस्ट में दूसरे स्थान पर रखा था।

    2016 में इसी लिस्ट में निया शर्मा तीसरे स्थान पर रही थीं। निया शर्मा ने डेली सोप 'एक हजारों में मेरी बहना है' सीरियल में मानवी का किरादर निभाया था। इसके बाद निया शर्मा शो 'जमाई राजा' से घर-घर में फेमस हुईं और फिर कभी उन्‍होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा।

    'खतरों के खिलाड़ी 8' में आईं नजर

    -8-

    वह रिऐलिटी शो 'फियर फैक्‍टर' में भी काम कर चुकी हैं। 'खतरों के खिलाड़ी 8' में वह फाइनलिस्‍ट भी बनी थीं। इस समय वह शो 'इश्‍क में मरजांवा' में नजर आ रही हैं जिसमें वह आरोही कश्‍यप का किरदार निभा रही हैं।

    Previous Post Next Post